हम पिछले दिनों नेशनल रेल म्यूजियम गए थे। ये नई दिल्ली में ही है। हमने वहॉं बहुत पुरानी ट्रेनें देखीं। सौ साल पुरानी मोनोरेल भी देखी। ये पुरानी ट्रेन अब तक चलती भी है।लेकिन सिर्फ संडे को ही । हम इसमें बैठे भी थे, बहुत मजा आया। ये ट्रेन एक ही पटरी पर चलती है जबकि दूसरा पहिया जमीन पर चलता है। हमने इसका वीडियो बनाया है, देखें और बताएं कि कैसा लगा-
Sunday, January 4, 2009
Monday, October 8, 2007
आज मेरा पहला दॉंत टूटा..
मैं 7 साल का हूँ। और आज मेरा दॉंत टूट गया। मेरे दोस्तों के कुछ दॉंत तो पहले से ही टूट गए हैं पर मेरा पहला दॉंत आज ही टूटा है।मेरे दॉंत को पापा ने स्कैन किया है, वो नीचे है। हम दॉंत टूटने की 'मैगी पार्टी' करने वाले हैं।
जब मैंने अपने टूटे हुए दॉंत को छूआ तो मुझे बहुत चुभा। सुबह जब मैं ब्रश कर रहा था तो एक दॉंत टूट कर पता नहीं कब बेसिन में गिर गया, वो नहीं मिला। पर शाम को ये वाला दॉंत मैंने पकड़ कर तोड़ा, ये पहले से ही हिल रहा था।
अब मेरे नए दॉंत आएंगे। मुझे इस दॉंत के टूटने से दर्द नहीं हुआ और खून भी नहीं निकला। मुझे अब अच्छा लग रहा है। अब मैं अच्छे से खाना खा पा रहा हूँ।
Friday, June 29, 2007
पक्षियों की चोंच
Monday, June 18, 2007
Wednesday, June 13, 2007
Tuesday, June 5, 2007
मैं आज पार्क में गया
आज मम्मी और पापा के साथ पार्क में गया और स्केटिंग की। पापा नए स्केट्स भी लाएंगे क्योंकि अब मैं तेज स्केटिंग करता हूँ। पापा ने फोटो ली और मेरे कहने पर पर ब्लॉग में डाली हैं। एक वीडियों भी डालेंगे बाद में।
Wednesday, May 30, 2007
Subscribe to:
Posts (Atom)