Sunday, January 4, 2009

स्‍टीम इंजिन से चलने वाली मजेदार मोनारेल

हम पिछले दिनों नेशनल रेल म्‍यूजियम गए थे। ये नई दिल्‍ली में ही है। हमने वहॉं बहुत पुरानी ट्रेनें देखीं। सौ साल पुरानी मोनोरेल भी देखी। ये पुरानी ट्रेन अब तक चलती भी है।लेकिन सिर्फ संडे को ही ।  हम इसमें बैठे भी थे, बहुत मजा आया।  ये ट्रेन एक ही पटरी पर चलती है जबकि दूसरा पहिया जमीन पर चलता है। हमने इसका वीडियो बनाया है, देखें और बताएं कि कैसा लगा-

Monday, October 8, 2007

आज मेरा पहला दॉंत टूटा..

 

मैं 7 साल का हूँ। और आज मेरा दॉंत टूट गया। मेरे दोस्‍तों के कुछ दॉंत तो पहले से ही टूट गए हैं पर मेरा पहला दॉंत आज ही टूटा है।मेरे दॉंत को पापा ने स्‍कैन किया है, वो नीचे है। हम दॉंत टूटने की 'मैगी पार्टी' करने वाले हैं।

tooth 

जब मैंने अपने टूटे हुए दॉंत को छूआ तो मुझे बहुत चुभा। सुबह जब मैं ब्रश कर रहा था तो एक दॉंत टूट कर पता नहीं कब बेसिन में गिर गया, वो नहीं मिला। पर शाम को ये वाला दॉंत मैंने पकड़ कर तोड़ा, ये पहले से ही हिल रहा था।

अब मेरे नए दॉंत आएंगे। मुझे इस दॉंत के टूटने से दर्द नहीं हुआ और खून भी नहीं निकला। मुझे अब अच्‍छा लग रहा है। अब मैं अच्‍छे से खाना खा पा रहा हूँ।

Friday, June 29, 2007

पक्षियों की चोंच


ये पॉंचो स्‍केच मैंने बनाए हैं अपनी एक किताब से देखकर। इस किताब से देखकर मैंने बहुत से स्‍केच बनाए हैं। ऊपर के स्‍केच में पक्षियों की चोंच हैं। देखकर बताओ कि कौन सी चोंच किस पक्षी की है।
वुडपेकर की चोंच बहुत पैनी होती है। मुर्गे की चोच बहुत छोटी होती है।

Wednesday, June 13, 2007

मेरा स्‍केटिंग वीडियो

ये मेरा स्‍केटिंग वीडियो है पर अब मैं इससे भी अच्‍छी स्‍केटिंग सीख गया हूँ।

Tuesday, June 5, 2007

मैं आज पार्क में गया

आज मम्‍मी और पापा के साथ पार्क में गया और स्‍केटिंग की। पापा नए स्‍केट्स भी लाएंगे क्‍योंकि अब मैं तेज स्‍केटिंग करता हूँ। पापा ने फोटो ली और मेरे कहने पर पर ब्‍लॉग में डाली हैं। एक वीडियों भी डालेंगे बाद में।