Sunday, January 4, 2009

स्‍टीम इंजिन से चलने वाली मजेदार मोनारेल

हम पिछले दिनों नेशनल रेल म्‍यूजियम गए थे। ये नई दिल्‍ली में ही है। हमने वहॉं बहुत पुरानी ट्रेनें देखीं। सौ साल पुरानी मोनोरेल भी देखी। ये पुरानी ट्रेन अब तक चलती भी है।लेकिन सिर्फ संडे को ही ।  हम इसमें बैठे भी थे, बहुत मजा आया।  ये ट्रेन एक ही पटरी पर चलती है जबकि दूसरा पहिया जमीन पर चलता है। हमने इसका वीडियो बनाया है, देखें और बताएं कि कैसा लगा-

5 comments:

Unknown said...

bahut hi accha laga ...isi tarah likhte rahe aur baatein share karte rahe....

Prakash Badal said...

बढ़िया जानकारी! आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका ब्लॉग की दुनियां में स्वागत है।

अभिषेक मिश्र said...

Rochak jaankari, dhanyawad.

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Mrityunjay Kumar Rai said...

पहली बार आपके ब्लॉग पर आया हूँ , अच्छा लगा , वैसे लगता है की आप नियमित रूप से ब्लॉग नहीं लिखते है

http://madhavrai.blogspot.com/

http://qsba.blogspot.com/