Friday, June 29, 2007

पक्षियों की चोंच


ये पॉंचो स्‍केच मैंने बनाए हैं अपनी एक किताब से देखकर। इस किताब से देखकर मैंने बहुत से स्‍केच बनाए हैं। ऊपर के स्‍केच में पक्षियों की चोंच हैं। देखकर बताओ कि कौन सी चोंच किस पक्षी की है।
वुडपेकर की चोंच बहुत पैनी होती है। मुर्गे की चोच बहुत छोटी होती है।

1 comment:

उन्मुक्त said...

बड़ी मुश्किल पहेली है। खास तौर से हमारे जैसे उल्लू के लिये। न तो हम मोर की चाल चल पाते न ही हंस की। मुर्गे की बांग पर भी सुबह नहीउठ पाते। हां ... आं मिट्ठू मियां का सिता-राम जरूर अच्छा लगता है